सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भोपाल से पुणे आवागमन करने वाले आईटी प्रोफेशनल्स, स्टूडेंट्स आदि के लिए जुलाई-अगस्त में दो एयरलाइन्स कंपनियों की फ्लाइट्स मिल सकती हैं। इंडिगो के साथ ही एयर इंडिया ने भी पुणे के लिए फ्लाइट चलाने के मामले में रुचि दिखाई है। हालांकि दोनों ही कंपनियों के उच्च पदस्थ अधिकारियों का कहना है कि उनके एयरक्राफ्ट्स की खेप आने के एक पखवाड़े के भीतर पुणे ही नहीं, कुछ अन्य डेस्टिनेशन्स के लिए फ्लाइट्स मिल जाएंगी।

एअर इंडिया ने करीब डेढ़ साल पहले अपनी दिल्ली-भोपाल-पुणे फ्लाइट को बंद कर दिया था। कंपनी उसी फ्लाइट को फिर से लांच करने की तैयारी में है। जबकि इंडिगो अपनी फ्लाइट को अन्य किसी डेस्टिनेशन से लिंक कर शुरुआत करेगी।