सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: प्रतिभालय आर्ट्स अकादमी की निदेशक मंजू मणि हतवलने ने बताया कि दस दिवसीय नाट्य कार्यशाला का आयोजन अकादमी में किया जा रहा है। वरिष्ठ रंगकर्मी एवं संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित सुश्री प्रीति झा तिवारी के मार्गदर्शन में यह कार्यशाला आयोजित की जाएगी। दस दिवसीय इस कार्यशाला में बेसिक्स ऑफ थियेटर, अभिनय, वाईस- स्पीच, थियेटर गेम्स, इम्प्रोवाईजेशन आदि पर कार्य किया जाएगा।
कार्यशाला का शुभारंभ प्रीति तिवारी एवं मंजू मणि हतवलने ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रथम दिवस सभी प्रतिभागियों को बेसिक थीएटर एक्सरसाइज जैसे अलर्ट्नेस, आबजर्वेशन एवं वाईस प्रोजेक्शन पर कार्य करवाया गया। कार्यशाला में रजिस्ट्रेशन के लिए 9977238889 पर संपर्क किया  जा  सकता  है |