सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय व सहयोगी संस्थाओं द्वारा अंतर्राष्ट्रीय शोध और नवाचार सम्मेलन शोध शिखर 2024 का समापन हुआ। समिट का विषय ‘‘विकसित भारत-नया भारत’’ था। इस वर्ष रिसर्च पेपर ‘अनुशोधन’ और रिसर्च प्रोजेक्ट ‘नवनिर्माणी’ प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ।
थीम इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी में पहला स्थान गणपत विश्वविद्यालय गुजरात को बेस्ट रिसर्च पेपर अवार्ड देवर्षि पटेल, कटिंग एज मशीन लर्निंग मॉडल फार क्राउड सर्विलांस यूजिंग वायओएलओ वी 8, द्वितीय स्थान पर अभिषेक गुप्ता सीएमबीटी रिसर्च एंड ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट भोपाल, प्रोसेसिंग आफ इंस्टेंट डेफिनेशन टी बैग एंड इट्स इंर्पोटेंस इन अवर डेली लाइफ इन डिफरेंट कॉन्टेक्स्ट को दिया गया।
थीम एग्रीकल्चर और एलाइड साइंस में गणपत विश्वविद्यालय गुजरात के ऐश्वर्य विचारे को पहला स्थान मिला। इनका टाइटल एग्री एक्सपोर्ट डिजिटल डैशबोर्ड था। वही दूसरा स्थान आरएनटीयू की सुरभि शर्मा को मिला जिनका टाइटल इंपैक्ट आफ ऑर्गेनिक न्यूट्रिशन मैनेजमेंट आन क्वालिटी ऑफ़ वेजिटेबल्स एंड ह्यूमन हेल्थ था।
थीम कंटेंपरेरी साइंस एंड टेक्नोलॉजी में पहला स्थान आरएनटीयू की शिखा चंदा को मिला। जिनका टाइटल कंटेंपरेरी साइंस एंड टेक्नोलॉजी एंड एजुकेशन: अ कंप्रिहेंसिव था। वही दूसरा स्थान भी आरएनटीयू की श्री कुट्टी एस को मिला जिनका टाइटल लेटेंट फिंगरप्रिंट डेवलपमेंट यूजिंग वेरियस कॉस्ट-इफेक्टिव एस पाउडर्स था।
थीम एनवायरमेंटल सस्टेनेबिलिटी में पहला स्थान आरएनटीयू के भोला नाथ समनथा को मिला। जिनका टाइटल एनवायरमेंटल एजुकेशन एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट: एसेसिंग दी रोल ऑफ़ स्कूल्स इन क्रिएटिंग इको-लिटरेट सिटीजंस, वहीं दूसरा स्थान मध्यांचल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी भोपाल के प्रवीण कुमार श्रीवास्तव को मिला। जिनका टाइटल वॉटर क्वालिटी इंडेक्सिंग आफ बेतवा रिवर विद रेफरेंस टू कॉन्टेमिनेशन फ्रॉम कलियासोत रिवर था।
थीम इकोनामिक डेवलपमेंट में पहला स्थान गणपत यूनिवर्सिटी गुजरात के सूरज शाह को मिला। जिनका टाइटल ऐन एंपेरियल स्टडी टू मेजर इंपैक्ट ऑफ़ इनफ्लुएंसर बेस्ड मार्केटिंग ओन कंज्यूमर बिहेवियर था। वहीं दूसरा स्थान आरएनटीयू के दिपांकर नरेन को मिला। जिनका टाइटल दी इंटरप्ले आफ स्पेस सेक्टर एंड इंडियन कमर्शियल लीगल फ्रेमवर्क: प्रोस्पेक्टिव्स एंड चैलेंजेस था।

थीम हेल्थ केयर में पहला स्थान आरएनटीयू के कंचन चौरे को मिला। जिनका टाइटल टू कंपैरेटिव स्टडी टू एस्सेस लेवल ऑफ़ दी एंजायटी टुवर्ड्स चाइल्डबर्थ एमंग प्रिमीग्रेविडा मल्टीग्रेविडा मदर्स इन सिलेक्टेड हॉस्पिटल भोपाल एमपी था। वहीं दूसरा स्थान आरएनटीयू की तृप्ति शुक्ला को मिला। जिनका टाइटल पब्लिक हेल्थ: स्टडी एंड इवैल्यूएशन आफ गवर्नमेंट पॉलिसीज इन प्रोपेलिंग इंडिया फ्रॉम ए डेवलपिंग टू ए डेवलप्ड नेशन था।