आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एनआईटीटीटीआर भोपाल में नववर्ष के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे   निटर  भोपाल के निदेशक प्रो सी सी त्रिपाठी ने कहा की हम सभी को संस्थान विकास के लिए  नव संकल्प,जीवटता  एवं सकारात्मक ऊर्जा के साथ जुटना होगा। इस अवसर पर प्रो त्रिपाठी ने भविष्य की आगामी योजनाए परियोजनाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने निटर के विकास एवं कर्मचारियों के हित में लिए गए निर्णय को बताते हुए  प्रभावी आर्गेनाईजेशन एवं कर्मचारियों के कर्तव्यों पर प्रकाश  डाला ।

संसथान में कर्यरत हर व्यक्ति महत्वपूर्ण होता हे। हम सभी एक दूसरे के प्रति पारदर्शी एवं जिम्मेवार भी बने।  शिक्षकों के साथ कनेक्टिविटी बढ़ाने एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीती की मूल भावना अनुसार  डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से सभी तक पहुचायें। उन्होंने संस्थान को नवीन संसाधन युक्त प्रयोगशालाएं से जोड़ने पर वल दिया । उन्होंने आव्हान किया की आपकी गति से प्रगति दिखना चाहिए।   इस अवसर पर सभी अधिष्ठाता,संकाय सदस्य,कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित थे।