आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ : निटर भोपाल के वर्ष 2023-2024 के वार्षिक अकादमिक ट्रेनिंग प्रोग्राम के कैलेन्डर का विमोचन श्री सी पी शर्मा चैयरमेन बोर्ड ऑफ़ गवर्नर्स द्वारा किया गया। श्री सी पी शर्मा ने इस अवसर पर कहा की   राष्ट्रीय शिक्षा नीति का सही रूप में क्रियान्वयन कर हम पुनः अपनी विश्व गुरु  की समृद्ध बिरासत को प्राप्त कर सकते हैं। इस नीति में हमें अपनी बिरासत की महक आती हे।  निटर  भोपाल के निदेशक  डॉ सीसी त्रिपाठी   के अनुसार निटर भोपाल द्वारा आगामी अकादमिक वर्ष  में कुल 304 प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित  किये जायेंगे। इस कैलेन्डर में  राष्ट्रीय शिक्षा नीति, आउटकम बेस्ड एजुकेशन, एडवांस पेडागोजी ,एनबीए अक्रेडिटेशन,इंडियन नॉलेज सिस्टम ,बिज़नेस एंड सॉफ्ट स्किल्स,इमर्जिंग टेक्नोलॉजी,जी २०,पीएम गति शक्ति ,इंस्टीटूशनल डेवलपमेंट प्लान तैयार करना ,विदेश मंत्रालय द्वारा प्रायोजित  फॉरेन टीचर्स के लिए कार्यक्रम ,मल्टी डिसिप्लिनरी एजुकेशन ,राजभाषा ,बिभिन्न केंद्रीय संस्थानों के साथ संयुक्त कार्यक्रम ,आदि शामिल हैं । इस बार के कार्यक्रमों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के लिए शिक्षकों का मानस तैयार करने पर बल  होगा। इस अवसर पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ. प्रकाश बरतूनिया ने  राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन के लिए रणनीतियाँ विषय पर व्याख्यान में  कहा की राष्ट्रीय शिक्षा नीति को सही रूप में लागु करना हे तो शिक्षा नीति का स्कूल में प्रभावी किर्यान्व्यन जरुरी हे। इस अवसर पर नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन के निदेशक डॉ धीरज कुमार ने भी सम्बोधित  किया। कार्यक्रम को प्रो डी के वर्मा ,प्रो सुब्रत रॉय, प्रो सुसन मैथ्यू ,प्रो चंचल मेहरा ने भी सम्बोशित किया। इस कार्यक्रम में बिभिन्न प्रदेशों के संचालक तकनीकी शिक्षा के प्रतिनिधि ,,वाईस चांसलर , चांसलर सहित संकाय सदस्य उपस्थित थे।