विश्व स्तर पर सक्षम नेक्स्ट जनरेशन मैन पॉवर को विकसित करना हमारी जिम्मेदारी है:- श्री सी.पी. शर्मा

आईटीडीसी न्यूज़ एनआईटीटीटीआर भोपाल – सीमेंस सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में दिनांक 9-18 जनवरी तक महाराष्ट्र इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी – वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी, पुणे के संकाय सदस्यों एवं छात्रों को नेशनल एकेडेमिक इमर्शन प्रोग्राम के अंतर्गत आधुनिक प्रयोगशालाओं के माध्यम से प्रशिक्षण देने जा रहा है। इस कार्यक्रम में लगभग 120 छात्र भाग ले रहे हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन अध्यक्ष संचालक मंडल श्री सी.पी. शर्मा द्वारा किया गया। श्री सी.पी. शर्मा ने  कहा कि आज हर एक क्षेत्र में टेक्नोलॉजी बहुत ही तीव्र गति से बदल रही है, अतः आप सभी की एक विशेष जिम्मेदारी है कि  नई नई   टेक्नोलॉजी सीखकर भविष्य में देश की औद्योगिक अर्थव्यवस्था  को गति दें। अपने आप को समय के साथ अपडेट करें।  इस अवसर पर निदेशक प्रो. सी.सी. त्रिपाठी ने कहा कि हम छात्रों के प्रशिक्षण के साथ एक नई पहल करने जा रहे हैं तथा आपके कैरियर लिए ये बहुत ही बड़ा अवसर है कि आपको इस तरह की आधुनिक प्रयोगशालाओं के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त होगा। आज के समय में बड़ी संख्या में उद्योग स्वचालन और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए  डिजिटल मैन्युफैक्चरिंग को महत्व दे रहे हैं। उन्होंने छात्रों को एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग, डिजिटल मैन्युफैक्चरिंग, डेटा एनालिटिक्स, एडवांस्ड रोबोटिक्स, एवं इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसी नए ज़माने कि तकनीकों का प्रशिक्षण लेने पर जोर दिया। सीओई प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रो. के.के. जैन ने निटर सीमेंस सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस के उद्देश्यों  पर प्रकाश  डाला।

प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रो. एम.ए. रिज़वी ने छात्रों से कार्यक्रम और इसकी रूपरेखा के बारे में विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम के अंत में सह प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रो. अजय  कुमार  सराठे ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अनीता लाला द्वारा किया गया।