सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: सागर विद्या निकेतन भोपाल में एमपी बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों का परिणाम शत- प्रतिशत (100%) रहा । मंडल की बोर्ड परीक्षा में सभी बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।

सागर समुह के अध्यक्ष सुधीर कुमार अग्रवाल ने सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा कि ग्रुप की इस पहल से आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चे भी अपने सपनों को साकार कर सकते हैं। और अपने सपनों को ऊंची उड़ान दे सकते है । निकेतन बच्चों को शिक्षित करने के साथ,समय – समय पर अभिभावकों को भी शिक्षा के प्रति जागरूक करने व उनके जीवन में बदलाव लाने का यह सागर ग्रुप का सकारात्मक प्रयास है।

सागर विद्या निकेतन के टॉपर्स

कक्षा दसवीं

कशिश मारण 95.2%

दीपाली रावत 94.6%

नीलम मेवाड़ा 95%

कक्षा – बारहवीं -कामर्स

तानिया मारण 92.4%

योगेश मेवाड़ा 89.8%

पायल धनगर 89.2%

कक्षा – बारहवीं – विज्ञान

अनुष्का मारण 90.8%

सोनिया मीना 87.4%

मुस्कान झा 84.2%

कक्षा पांचवीं

अक्षय मीना 89. %

गरिमा नागर 88 %

सूरज मीना 88 %

ऋषभ मारण 87.5 %

कक्षा आठवीं

अल्फिया खान 93.83 %

इशिका श्रीवास्तव 93.67 %

जिज्ञासा मारण 91.83 %

सागर विद्या निकेतन मध्यप्रदेश राज्य शिक्षा बोर्ड से अंग्रेजी माध्यम से संबंधित है, जो एक सुदृढ़ पाठ्यक्रम और बच्चों को शिक्षा में मजबूती प्रदान करता है जिससे विद्यार्थियों में ज्ञानात्मक कौशल का विकास होता है। विद्यार्थियों को यहां निःशुल्क मध्याह भोजन के साथ निःशुल्क समग्र एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त होती है।