सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: सागर इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी गांधी नगर भोपाल में शुक्रवार सुबह कॉलेज के छात्र और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने फीस नियमों में एडमिशन के बाद बदलाव होने का विरोध किया। इस दौरान करीब 300 से अधिक छात्रों ने कॉलेज परिसर में जमकर नारेबाजी की, वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् से भी बड़ी संख्या में छात्र पहुंचे। लगातार छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर पुलिस भी मौजूद है जो कि छात्रों को लगातार समझाइश देकर वहां से उठाने की कोशिश कर रही है। हालांकि छात्र करीब दो घंटे से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।

यह है परेशानी

एक छात्र ने बताया कि हमारे एडमिशन से पहले छात्रों को एक फीस स्ट्रक्चर बताया जाता है, जिसमें हर साल की फीस लिखी होती है, वहीं उसमें स्कौलरशिप फीस के बारे हमें बताया जाता है कि वह फीस आपको सेकेंड ईयर में नहीं देनी होगी, बाद में जब छात्र एक साल पढ़कर सेकेंड ईयर में प्रवेश लेता है तब प्रबंधन कहता है कि स्कौलरशिप फीस पहले देनी होगी, हालांकि एडमिशन से पहले वहीं प्रबंधन ने हमें इस फीस को देने के लिए मना किया था। जिसके चलते हजारों की संख्या में छात्र परेशान होते हैं। इसलिए आज हम कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा छात्रों ने बताया कि हम जब कॉलेज प्रबंधन की इस नीति का विरोध करते हैं तो वह हमें लगातार टीसी देने या कॉलेज से निकाल देने की धमकी देते हैं।