सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: ‘निरंकार प्रभु ने हमें मानव जीवन दिया है इसका प्रत्येक पल मानवता के प्रति समर्पित हो सके, परोपकार का ऐसा भाव जब हमारे हृदय में उत्पन्न हो जाता है, तब वास्तविक रूप में समूची मानवता हमें अपनी प्रतीत होने लगती है। फिर सबके भले की कामना ही हमारे जीवन का लक्ष्य बन जाता है।’ उक्त संदेश निरंकारी मिशन की सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज ने ‘मानव एकता दिवस’ पर देशभर के समस्त श्रद्धालुओं को भेजा।

उन्होंने कहा कि मानव एकता दिवस मानवता के प्रति बाबा गुरवचन सिंह द्वारा की गई सच्ची सेवाओं को समर्पित है, जिससे निरंकारी जगत का प्रत्येक भक्त प्रेरणा लेकर अपने जीवन का कल्याण कर रहा है। संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा संपूर्ण भारत वर्ष के लगभग 207 स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 50 हजार यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।

मानव एकता दिवस पर संत निरंकारी मंडल की बैरागढ़ ब्रांच में ब्रांच संयोजक की हुजूरी में विशेष सत्संग का आयोजन नए सत्संग भवन में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सैकड़ों निरंकारी अनुयायियों द्वारा युग प्रवर्तक बाबा गुरुवचन सिंह द्वारा दी गई शिक्षाओं पर चलने का संकल्प लिया गया।