सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: छुट्टियां यानी मौज मस्ती और मनोरंजन, इसमें यदि प्रशिक्षण भी जुड़ जाए तो कहना ही क्या। ऐसा ही कुछ सागर पब्लिक स्कूल कटारा हिल्स भोपाल में 1 मई से होने जा रहा है। इस दौरान छात्र स्विमिंग, स्केटिंग, बैडमिंटन, म्यूजिक, क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, आर्ट एंड क्राफ्ट, जुंबा का जैसे कई इनडोर और आउटडोर एक्टिविटी का प्रशिक्षण ले सकेंगे।

सागर पब्लिक स्कूल कटारा हिल्स एक्सटेंशन भोपाल में आगामी 1 मई 2024 से समर कैंप की शुरुआत हो रही है। कैंप में सागर स्कूल के विद्यार्थियों के अतिरिक्त अन्य विद्यालयों के बच्चों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।

कैंप में स्विमिंग, स्केटिंग, बैडमिंटन, म्यूजिक, क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, आर्ट एंड क्राफ्ट, जुंबा को खेल खेल में सिखाया जाएगा। कैंप का आयोजन 1 मई से 31 मई तक चलेगा। कैंप का रजिस्ट्रेशन सागर पब्लिक स्कूल स्कूल कटारा हिल्स एक्सटेंशन भोपाल में प्रारंभ हो चुका है।