आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एनआईटीटीटीआर भोपाल में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति क्र01 की वर्ष 2022 की अर्धवार्षिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में नराकास के सदस्य कार्यालयों के कार्यालय प्रमुख एवं राजभाषा अधिकारी सहित लगभग ६० सदस्य बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में निटर निदेशक एवं नराकास अध्यक्ष प्रो. सी.सी. त्रिपाठी ने कहा कि राजभाषा से जुड़े कार्य एवम गतिविधियों को कागजी लक्ष्यो तक सीमित न रखे तथा राजभाषा कार्यों को प्राथमिकता देते हुए उन्हें गति प्रदान करें। हम सभी यह शपथ ले कि राजभाषा का कार्य पूरे मनोयोग से करेंगे। कार्यक्रम का संचालन सचिव, श्रीमती शोभा लेखवानी ने किया एवं रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस बैठक में पीआईबी, आईसर, आकाशवाणी, इनकमटेक्स, दूरदर्शन, एसपीए, इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय, एम्स, मेनिट, आईटीबीपी, निफ्ट आदि कार्यलयों के प्रमुख एवं हिंदी अधिकारी उपस्थित थे।

उक्त जानकारी संस्थान के जनसंपर्क विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति द्वारा दी गई।