आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एनआईटीटीटीआर, भोपाल के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर एवं डीन कॉर्पोरेट एन्ड इंटरनेशनल रिलेशन्स प्रो शरद प्रधान

टीएचडीसी इंस्टिट्यूट  ऑफ़  हाइड्रोपावर  इंजीनियरिंग  एंड  टेक्नोलॉजी टेहरी  उत्तराखंड मे  निदेशक के पद पर चयनित हुए हैं बे शनिवार को

अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे । शिक्षाविद् एवं प्रशासकीय क्षमता के धनी प्रो प्रधान आई आई  टी दिल्ली से पीएचडी प्राप्त हैं इसके पूर्व वे वैज्ञानिक के रूप में भी कार्य कर चुके हैं

प्रो प्रधान ने कई राष्ट्रीय शोध परियोजनाओं पर कार्य किया हे उनके नाम पर कई पेटेंट एवं शोध पत्र प्रकाशित हैं। प्रो प्रधान ने कई छात्रों को पीएचडी उपाधि हेतु मार्गदर्शन दिया हे।

प्रो प्रधान तकनीकी शिक्षा एवं इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपने पेटेंट प्राप्त नवाचारों के लिए जाने जाते हैं। निटर भोपाल के निदेशक डॉ सी सी त्रिपाठी एवं अध्यक्ष संचालक मंडल श्री सी पी शर्मा एवं

संकाय सदस्यों /अधिकारीयों  ने प्रो प्रधान को बधाई एवं शुभकामनाये देते हए कहा  हे की उनके  नेतृत्व में टीएचडीसी इंस्टिट्यूट  नए शिखर को छुएगा।

उक्त जानकारी संस्थान के जनसंपर्क विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति द्वारा दी गई।