सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन दाखिले का आखिरी दिन शुक्रवार है। इस दिन पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान विदिशा लोकसभा सीट के लिए रायसेन कलेक्टर के समक्ष नामांकन जमा करेंगे। इसके अलावा तीसरे चरण की अन्य सीट पर भिंड, मुरैना, ग्वालियर, सागर, राजगढ़, गुना और भोपाल सीट पर भी आखिरी दिन नामांकन जमा होंगे। गुरुवार को इन सीटों पर भोपाल में बीजेपी से आलोक शर्मा, सागर से लता वानखेड़े और भिंड से संध्या राय के नामांकन जमा करने के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी मौजूद रहे। दूसरी ओर चौथे चरण के नामांकन के पहले दिन इंदौर, खंडवा, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर में सात उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र भरे गए हैं वहीं देवास, धार और खरगौन के लिए एक भी नामांकन जमा नहीं हुआ है।

अब तक यहां इतने नामांकन जमा

तीसरे चरण वाले लोकसभा क्षेत्रों विदिशा में अब तक 14, सागर में 13, राजगढ़ में 22, मुरैना में 9, भिंड में 11, भोपाल में 19, गुना में 15 तथा ग्वालियर में 20 नामांकन फार्म जमा हुए हैं। बीएसपी कैंडिडेट अशोक भलावी के निधन के कारण दूसरे से तीसरे चरण में आई बैतूल लोकसभा सीट के बीएसपी प्रत्याशी का नामांकन भी अभी जमा होना बाकी है। तीसरे चरण के नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 20 अप्रेल को होगी और 22 अप्रेल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। तीसरे चरण के लिए अब तक कुल 123 नामांकन भरे गए हैं। वहीं दूसरी ओर चौथे चरण में शामिल इंदौर, उज्जैन और रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट के लिए पहले दिन दो-दो, मंदसौर और खंडवा में तीन-तीन नामांकन जमा किए गए हैं। चौथे चरण के पहले दिन कुल 12 नामांकन जमा हुए हैं।

तीसरे चरण में नामांकन भरने वाले कैंडिडेट

मुरैना

सत्यपाल सिंह कांग्रेस

शिवमंगल सिंह तोमर बीजेपी

रमेश चंद्र गर्ग बीएसपी

प्रभु सिंह निर्दलीय

मधुराज सिंह तोमर कांग्रेस

हरिकंठ निर्दलीय

राजेंद्र सिंह गुर्जर निर्दलीय

सूरज कुशवाह निर्दलीय

विदिशा

प्रताप भानु शर्मा कांग्रेस

किशनलाल लड़िया बीएसपी

सत्येंद्र सिंह सिसोदिया शिवसेना (उद्धव)

आनंद प्रताप सिंह कांग्रेस

सीमा शर्मा सपाक्स पार्टी

भीकम सिंह कुशवाहा महानवादी पार्टी

धर्मवीर भारती अखिल भारतीय परिवार पार्टी

कमलेश कुमार गौर जय प्रकाश जनता दल

धर्मेंद्र सिंह पंवार राइट टू रिकाल पार्टी

मो. तलत खान तलत निर्दलीय

अब्दुल जब्बार निर्दलीय

सुभाषिनी बाल्मीकि निर्दलीय

अब्दुल राशिद निर्दलीय

सागर

डॉ लता वानखेड़े बीजेपी

भगवती प्रसाद जाटव बीएसपी

चंद्र भूषण सिंह बुंदेला कांग्रेस

सुरेश धानक भारतीय शक्ति चेतना पार्टी

रामभजन बंसल समता पार्टी

रामावतार सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया

अमित कुमार दुबे निर्दलीय

धर्मेंद्र बनपुरिया निर्दलीय