सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भोपाल लोकसभा सीट पर 7 मई को वोटिंग होगी। करीब 23 लाख मतदाता वोट डालेंगे। इन्हें घर-घर मतदाता पर्चियां दी जा रही हैं। ताकि, वे आसानी से मतदान कर सकें। हालांकि, अब भी कई मतदाताओं को पर्ची नहीं मिली है। ऐसे में उन्हें घबराने की जरूरत नहीं। वे ऑनलाइन या फिर एसएमएस करके भी पर्ची ले सकते हैं।

बता दें कि 2 मई तक भोपाल जिले में मतदाता पर्ची बांटी जानी थी। इसके लिए बीएलओ यानी, बूथ लेवल ऑफिसर की ड्यूटी लगाई गई थी। इस टाइम लीमिट तक कई मतदाताओं के पास पर्चियां नहीं पहुंची है, जबकि मतदाता को 3 दिन ही बचे हैं। ऐसे में जिला प्रशासन ने लोगों को सलाह दी है कि वे ऑनलाइन या एसएमएस करके भी मतदाता पर्ची ले सकते हैं।

मतदान पर्ची नहीं तो यह करें

अपना वोटर आईडी कार्ड लेकर पास के मतदान केंद्र चले जाएं। वहां बने मतदाता सहायता केंद्र में वोटर आईडी दिखाएं। यहां बूथ लेवल ऑफिसर आपको आपके नाम की मतदाता पर्ची दे देंगे। यदि आपका नाम उस मतदान केंद्र में नहीं हुआ तो आपके वोटर आईडी कार्ड के पिछले पृष्ठ पर छपी मतदान केंद्र संख्या देखकर आपके मतदान केंद्र का पता बता देंगे।

मतदाता पर्ची नहीं मिलने पर अपने इपिक नंबर से https://ceomadhyapradesh.nic.in/ पर जानकारी ले सकते हैं।

स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी रीतेश शर्मा ने बताया, किसी को मतदान की पर्ची नहीं मिलती है तो अपनी पर्ची खुद ही निकाल सकते हैं। मोबाइल के टेक्स्ट बॉक्स में ECI स्पेस वोटर कार्ड का नंबर लिखकर 1950 पर एसएमएस कर दें। 14 सेकंड के अंदर मोबाइल पर मतदान केंद्र की जानकारी मिल जाएगी।

वोटर लिस्ट में नाम है तो पर्ची के बिना भी वोट कर सकते हैं

अगर वोटर लिस्ट में नाम है और पर्ची या वोटर कार्ड नहीं है, तो भी मतदाता मतदान कर सकता है। आयोग ने 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान दस्तावेजों को मान्य किया है। इनमें आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, केंद्र राज्य सरकार, पीएसयू सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक, डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक आदि शामिल हैं।