सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मध्यप्रदेश में तेज धूप पड़ रही है। दिन और रात दोनों तप रहे हैं। मंगलवार शाम मंडला के रामनगर इलाके में आंधी से पीपल का पेड़ गिर गया। चपेट में आने से 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। देर रात ज्यादा चोट आने पर 10 लोगों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज लाया गया। घटना में मौके पर एक महिला की मौत हो गई थी, देर रात एक और महिला ने भी दम तोड़ दिया।

मंगलवार को पूरा प्रदेश खूब तपा। दमोह में पारा रिकॉर्ड 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि 5 शहर नौगांव, गुना, खंडवा, टीकमगढ़ और शिवपुरी में पारा 43 डिग्री के पार पहुंच गया। ऐसा ही मौसम अगले 4 दिन बना रहेगा। बुधवार को ग्वालियर, खंडवा-खरगोन समेत 9 शहरों में हीट वेव यानी, गर्म हवा चलने का अलर्ट है।

IMD, भोपाल के वैज्ञानिक प्रमेंद्र कुमार ने बताया, 8 और 9 मई को हीट वेव चलने का अलर्ट जारी किया है। कुछ जिलों में बादल और आंधी भी चलेगी।

प्रदेश में अगले 3 दिन ऐसा मौसम

8 मई: ग्वालियर, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, मैहर, दमोह, खरगोन और खंडवा में हीट वेव का अलर्ट है। नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी और सीधी में बादल और हवा का मौसम रहेगा।

9 मई: ग्वालियर, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, सतना, खरगोन और खंडवा में हीट वेव चलेगी। वहीं, इंदौर, उज्जैन, धार, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, सीधी और सिंगरौली में आंधी-बादल रहेंगे।

10 मई: ग्वालियर, दतिया, खरगोन और खंडवा में हीट वेव का अलर्ट है। वहीं, इंदौर, धार, शाजापुर, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, बालाघाट, उमरिया, कटनी, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सागर, छतरपुर, दमोह, टीकमगढ़, निवाड़ी, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, भिंड और मुरैना में बादल छा सकते हैं।

एमपी में मंगलवार को इतना रहा टेम्प्रेचर…