सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: रेल प्रशासन द्वारा गर्मी की छुट्टी के लिए दो और रूट पर स्पेशल ट्रेन चलने का निर्णय लिया गया है। झांसी-पुणे- झांसी समर स्पेशल ट्रेन 20 अप्रैल से और आरकेएमपी- प्रतापगढ़ 22 अप्रैल से चलेगी। वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी-पुणे- वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी समर स्पेशल ट्रेन 11-11 ट्रिप चलाई जाएगी। सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि ट्रेन नंबर 01924 वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी-पुणे समर स्पेशल ट्रेन 20 अप्रैल से 29 जून तक हर शनिवार को झांसी स्टेशन से दोपहर 12.50 बजे रवाना होगी। यह शाम 5:15 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी।

अगले दिन(रविवार) को सुबह 11.35 बजे पुणे पहुँचेगी। ट्रेन नंबर 01923 पुणे झांसी समर स्पेशल ट्रेन 21 अप्रैल से 30 जून तक हर रविवार को पुणे स्टेशन से शाम 4:00 बजे रवाना होगी। यह सुबह 7:40 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में ललितपुर, बीना, विदिशा, भोपाल, नर्मदापुरम, इटारसी, खंडवा, भुसावल, मनमाड़, अंकाई, कोपरगाँव और अहमदनगर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में 5 थर्ड एसी के कोच एक सेकंड एसी का कोच पांच स्लीपर कोच और चार जनरल श्रेणी के कोच रहेंगे।

01667 रानी कमलापति-माँ बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन समर स्पेशल ट्रेन 22 अप्रैल से 24 जून तक हर सोमवार को सुबह 9:20 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। मार्ग के अन्य स्टेशनों से होती हुई रात 11:45 बजे प्रतापगढ़ जंक्शन पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 01668 माँ बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन-रानी कमलापति समर स्पेशल ट्रेन 23 अप्रैल से 25 जून तक चलेगी।