सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल  :  इस हफ्ते सोने और चांदी की कीमतों में एक बार फिर तेजी दर्ज की गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 5 अप्रैल को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत ₹91,014 थी, जो 12 अप्रैल को बढ़कर ₹93,353 हो गई। यानी सप्ताह भर में सोने की कीमत में ₹2,339 की वृद्धि हुई है, जो अब तक का ऑल टाइम हाई है।

वहीं, चांदी की बात करें तो इसकी कीमत ₹92,910 से बढ़कर ₹92,929 प्रति किलोग्राम पहुंची, हालांकि यह उछाल केवल ₹19 का रहा। बता दें कि चांदी ने 28 मार्च को ₹1,00,934 प्रति किलो का ऑल टाइम हाई बनाया था।

देश के प्रमुख शहरों में सोने की कीमतें भी ऊंचाई पर हैं। दिल्ली में 24 कैरेट सोना ₹95,820 प्रति 10 ग्राम पर है, जबकि मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में यह ₹95,670 तक पहुंच गया है। भोपाल में यह ₹95,720 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है।

इस साल की शुरुआत से अब तक सोना ₹17,191 यानी करीब 22.57% महंगा हो चुका है। विशेषज्ञों के अनुसार, डॉलर के मुकाबले रुपए की कमजोरी, वैश्विक मंदी की आशंका, और शादी-विवाह के सीजन में बढ़ती मांग इसके प्रमुख कारण हैं।

विश्लेषकों का मानना है कि यदि यही रुझान बना रहा, तो सोने की कीमत इस साल ₹95,000 प्रति 10 ग्राम के आंकड़े को पार कर सकती है।

#सोनेकीकीमत #चांदीकीकीमत #गोल्डप्राइस #सिल्वरप्राइस #वित्तसमाचार