सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : देश के प्रमुख सर्राफा बाजारों में आज फिर से सोना-चांदी की कीमतों में हल्की तेजी दर्ज की गई। 24 कैरेट सोना अब 99,010 रुपये से लेकर 99,160 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में कारोबार कर रहा है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 90,760 से 90,910 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुँच गई है।
बुधवार को दिल्ली समेत कई शहरों में 24 कैरेट सोना थोड़े समय के लिए 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े को पार कर गया था, लेकिन बाद में इसमें गिरावट आ गई। आज फिर से बाजार में सकारात्मक रुझान देखने को मिला है। दिल्ली में 24 कैरेट सोना 99,160 रुपये और 22 कैरेट सोना 90,910 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। मुंबई, अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता, लखनऊ, पटना और जयपुर जैसे शहरों में भी कीमतें इसी दायरे में बनी हुई हैं।
चांदी की कीमत में भी आज बढ़त दर्ज की गई है। दिल्ली में चांदी 99,100 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है, जिससे निवेशकों और ज्वेलरी कारोबारियों में हलचल बनी हुई है।
बेंगलुरु, हैदराबाद और भुवनेश्वर सहित दक्षिण भारत के बाजारों में भी सोना महंगा हुआ है। विशेषज्ञों के अनुसार वैश्विक स्तर पर आर्थिक अनिश्चितता और निवेशकों की सुरक्षित विकल्पों की ओर झुकाव की वजह से कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी बनी हुई है।
#सोना #चांदी #सर्राफा_बाजार #सोने_का_भाव #चांदी_का_रेट #सोना_चांदी_कीमत #सोने_चांदी_में_बढ़त #बाजार_की_रिपोर्ट