सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस पावर भूटान में अब तक का सबसे बड़ा सोलर पावर प्रोजेक्ट स्थापित करने जा रही है। यह 500 मेगावाट (MW) क्षमता का प्रोजेक्ट भूटान की कंपनी ग्रीन डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड (GDL) के साथ 50:50 जॉइंट वेंचर में विकसित किया जाएगा। इस परियोजना पर कुल 2000 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा और इसे चरणबद्ध तरीके से अगले 24 महीनों में पूरा करने की योजना है।
यह परियोजना भूटान के सोलर सेक्टर में अब तक का सबसे बड़ा विदेशी निजी निवेश (FDI) होगा। रिलायंस पावर ने GDL की मूल कंपनी ड्रुक होल्डिंग एंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (DHI) के साथ टर्म शीट पर हस्ताक्षर किए हैं। प्रोजेक्ट से उत्पादित बिजली को ग्रीन डिजिटल को लॉन्ग-टर्म एग्रीमेंट के तहत बेचा जाएगा।
इस खबर के बाद रिलायंस पावर का शेयर 3% से अधिक चढ़ा, हालांकि अंत में यह 1.24% की बढ़त के साथ 45.63 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में 70% से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की है।
रिलायंस पावर की कुल क्लीन एनर्जी पाइपलाइन 2.5 गीगावाट पीक (GWp) की है, जो इसे भारत में सोलर और बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) सेगमेंट की अग्रणी कंपनी बनाती है। हाल ही में इसकी सब्सिडियरी रिलायंस एनयू एनर्जीज को SJVN की बिडिंग में 350 मेगावाट सोलर और 175 मेगावाट BESS का ऑर्डर मिला है।
वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी ने ₹126 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में उसे ₹397 करोड़ का घाटा हुआ था। खर्चों में भारी कमी से कंपनी को यह मुनाफा हुआ है।
#रिलायंसपावर #भूटानसोलरप्रोजेक्ट #अक्षयऊर्जा #अनिलअंबानी #रिन्यूएबलएनर्जी #ग्रीनएनर्जी #रिलायंसग्रुप