सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर का शेयर आज 23 मई शुक्रवार को करीब 19% तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। सुबह शुरुआती कारोबार में शेयर 45 रुपए पर खुला और बाद में 53.10 रुपए का डे-हाई भी छुआ। फिलहाल यह शेयर 51.33 रुपए के स्तर पर 15% से अधिक की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है। पिछले कुछ समय से कंपनी के शेयर में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। बीते 5 दिन में शेयर में 11%, एक महीने में 18%, छह महीने में 48% और एक साल में करीब 95% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का मार्केट कैप 21,180 करोड़ रुपए के करीब है।
हाल ही में रिलायंस पावर ने भूटान में 500 मेगावाट का सोलर पावर प्रोजेक्ट बनाने के लिए ड्रुक होल्डिंग एंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड की कंपनी ग्रीन डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के साथ 50:50 जॉइंट वेंचर में टर्म शीट साइन की है। इस प्रोजेक्ट पर करीब 2000 करोड़ रुपए का निवेश होगा और इसे अगले 24 महीनों में पूरा किया जाएगा। यह भूटान में अब तक का सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर का फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट (FDI) होगा।
रिलायंस पावर ने बताया कि उनकी कुल क्लीन एनर्जी पाइपलाइन सोलर सेगमेंट में 2.5 गीगावाट पीक (GWp) पर पहुंच चुकी है, जो भारत की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड सोलर और बैटरी एनर्जी स्टोरेज कंपनी बनाती है। इस परियोजना की बिजली लॉन्ग-टर्म एग्रीमेंट के तहत ग्रीन डिजिटल को बेची जाएगी।
वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में रिलायंस पावर ने ₹126 करोड़ का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी को ₹397.56 करोड़ का नुकसान हुआ था। कुल खर्चों में कमी के कारण कंपनी का प्रॉफिट बढ़ा है।
रिलायंस पावर अनिल अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस ग्रुप का हिस्सा है और थर्मल, रिन्यूएबल और बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली के क्षेत्र में काम करती है। यह नया प्रोजेक्ट कंपनी के रिन्यूएबल एनर्जी पोर्टफोलियो को और मजबूत करेगा।
#रिलायंसपावर #शेयरबाजार #सोलरपावर #भूटान #अनिलअंबानी #रिन्यूएबलएनर्जी #स्टॉकमार्केट