सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : 16 मई, शुक्रवार को सोने के दामों में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 10 ग्राम सोने का भाव आज सुबह 9:42 बजे ₹92,859 तक पहुंच गया। वहीं आज का लो रिकॉर्ड ₹92,728 और हाई रिकॉर्ड ₹93,027 रहा। यानी सोने की कीमतों में हलचल जारी है और एक बार फिर इसकी कीमत 1 फीसदी से भी कम की गिरावट के साथ नीचे आई है।
पिछले कुछ हफ्तों में सोने की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। कुछ समय पहले तक सोना ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया था, लेकिन अब इसमें लगातार गिरावट आ रही है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि डॉलर की मजबूती, वैश्विक आर्थिक स्थितियों और ब्याज दरों में बदलाव के कारण सोने की कीमतों पर दबाव बना हुआ है।
ऐसे में निवेशक इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि क्या यह गिरावट आगे भी जारी रहेगी? कुछ जानकारों का कहना है कि अगर डॉलर और मजबूत होता है या ब्याज दरों में और बढ़ोतरी होती है, तो सोने की कीमतों में और गिरावट आ सकती है। वहीं, अगर किसी भी तरह का भू-राजनीतिक तनाव बढ़ता है, तो एक बार फिर सोने को सेफ हैवन मानते हुए इसमें तेजी भी देखी जा सकती है।
निष्कर्ष:
फिलहाल सोने की कीमतों में अस्थिरता बनी हुई है। ऐसे में निवेश करने से पहले बाजार की चाल और विशेषज्ञों की राय पर जरूर गौर करें।
#सोनेकीकीमत #सोनेकादाम #गोल्डप्राइस #एमसीएक्सगोल्ड #गिरतेसोनेकेभाव #निवेशक #वित्तीयसमाचार #सोनेकीगिरावट