सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: बिना लाइसेंस के ओवर-द-काउंटर (OTC) दवाओं की बिक्री की अनुमति देने के केंद्र सरकार के प्रस्ताव का भोपाल में भी विरोध हो रहा है। भोपाल केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र धाकड़ ने कहा कि किराने की दुकान पर दवाएं कैसे बेची जा सकेंगी? यह प्रस्ताव वापस होना चाहिए। भोपाल में भी ज्ञापन सौंपा जाएगा।

ऑल इंडिया ऑर्गनाइ‌जेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स (AIOCD) ने पहले ही इस प्रस्ताव पर चिंता जताई थी। साथ ही स्वास्थ्य मंत्री, प्रमुख स्वास्थ्य सचिव, औषधि महानियंत्रक, स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक, राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) के अध्यक्ष और अन्य संबंधित अधिकारियों ज्ञापन भी सौंपे जा चुके हैं। एसोसिएशन के अध्यक्ष धाकड़ ने कहा कि इस तरह का कदम मौजूदा दवा कानूनों, फार्मेसी विनियमों और सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों सहित प्रासंगिक कानूनी ढांचे का उल्लंघन करेगा।

इसलिए प्रस्ताव का विरोध

खतरनाक स्व-चिकित्सा और नशीली दवाओं का दुरुपयोग

फार्मासिस्ट परामर्श सेवाओं का अभाव

प्रतिकूल दवा प्रतिक्रियाओं का बढ़ता जोखिम

नकली दवाओं का प्रसार

स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच में देरी

दवा की अधिक मात्रा के कारण बीमारियों की अधिक घटनाएं

दवा भंडारण के मानकों से समझौता

अपर्याप्त फार्माकोविजिलेंस उपाय

भोपाल में सौपेंगे ज्ञापन

इस प्रस्ताव के विरोध में भोपाल में भी ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिसमें प्रस्ताव को वापस लेने की मांग की जाएगी।