सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: बजाज फाइनेंस लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (Q4FY25) के नतीजे मंगलवार, 29 अप्रैल को जारी किए। कंपनी की कुल आय 18,469 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 24% अधिक है। इसमें ऑपरेशनल रेवेन्यू 18,457 करोड़ रुपए रहा। टैक्स और खर्चों को घटाने के बाद कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 4,480 करोड़ रुपए रहा, जो सालाना आधार पर 17% की वृद्धि है।
हालांकि, शेयर बाजार ने इन नतीजों को सकारात्मक नहीं लिया। बुधवार दोपहर तक कंपनी के शेयर में 5.5% की गिरावट देखी गई और यह ₹8,605 पर कारोबार कर रहा था। इसका प्रमुख कारण उम्मीद से कम मुनाफा, NPA में बढ़ोतरी, और पहले से हाई वैल्यूएशन रहा। Q4 में कंपनी का ग्रॉस NPA बढ़कर 1.12% हो गया, जिससे निवेशकों की चिंता बढ़ी।
इसके अलावा, नवंबर 2023 में आरबीआई द्वारा इंस्टा EMI कार्ड और ई-कॉमर्स लेनदेन पर लगाए गए प्रतिबंध और बढ़ती प्रतिस्पर्धा के चलते भी कंपनी पर दबाव रहा।
हालांकि, बीते 6 महीने में बजाज फाइनेंस के शेयर ने करीब 25% रिटर्न दिया है और एक साल में यह 33% तक ऊपर गया है। 30 अप्रैल को शेयर ₹9,105 पर बंद हुआ और कंपनी का मार्केट कैप 5.64 लाख करोड़ रुपए रहा।
#बजाजफाइनेंस #शेयरबाजार #एनबीएफसी #वित्तीयरिपोर्ट #तिमाहीनतीजे #निवेश #स्टॉकमार्केट