खरगोन । कोरोना के आंकड़े कम होने के बावजूद तीसरी लहर का खतरा बरकरार है, शासन स्तर पर लगातार चेतावनी भी दी जा रही है लेकिन शहर में इसका फिलहाल कोई असर नजर नहीं आ रहा है। नतीजतन लोग बेपरवाह होकर बाजार में बिना मास्क, बिना सोश्ल डिस्टेसिंग के दिनचर्या के काम कर रहे है, न तो इन्हें पुलिस प्रशासन रोक पा रहा न ही जिला प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान है। शहर के मुख्य बाजारों सहित यात्री बसों में आवाजाही करने वाले बेपरवाहों की भी कमी नहीं है। यहां तक की शासकिय कार्यालयों के बाहर लोग बगैर मास्क के नजर आ जाएंंगे। कई लोग कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन करते देख जा सकते है।
कोरोना महामारी के चलते क्षेत्र में हाट बाजारों पर प्रतिबंध लगा दिया था। संक्रमण की दर कम हो जाने पर जिला प्रशासन ने प्रतिबंध शिथिल करते हुए नियमों के पालन की शर्त पर हाट लगाने की अनुमति दी है। आदेश के बाद मानो बाजार में लोग इस तरह पेश आ रहे है कि कोरोना अब पूरी तरह से हमारे जीवन से चला गया है, लेकिन ऐसा नहीं है। सरकारी मशीनरी पहले की तरह मुस्तैद नजर नहीं आ रही, जिसके चलते लोग कोरोना नियमों की अनदेखी कर रहे है, जिसका खामियाजा तीसरी लहर के रुप में भुगतना पड़ सकता है। हालांकि कई लोग महामारी की गंभीरता को समझते हुए नियमों का पालन करते नजर आए। दूसरी ओर जहां भीड़ अधिक थी, वहां लापरवाही भरे नजारे भी दिखे। दुकानों के आगे से गोल घेरे गायब हैं तथा भीतर भीड़ लग रही है। इस कारण शारीरिक दूरी के नियम का पालन नहीं हो रहा। कई व्यापारी खुद ही मास्क नहीं लगा रहे। स्थानीय निकाय और पुलिस की टीम शारीरिक दूरी का पालन कराते नजर नहीं आई। शहर में बैंकों, सब्जी मंडी के बाहर खासी भीड़ लग रही है। यहां लापरवाही भी अधिक बरती जा रही है। कहने को शारीरिक दूरी के लिए कुछ जगह बैरिकेडिंग है, मगर पालन कहीं नजर नहीं आ रहा।