सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास स्थायी समिति की बैठक का आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष भोपाल में किया गया। निदेशक चंद्रेश राजपूत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में समिति सदस्य, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल जीवन मिशन के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत विकल्प कार्यक्रम की जानकारी दी गई। इस अवसर पर अध्यक्ष एवं समिति सदस्यों द्वारा परिवार कल्याण कार्यक्रम में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया।
बैठक में समिति अध्यक्ष चंद्रेश राजपूत ने कहा कि सभी आंगनवाडियों के रख-रखाव एवं संचालन की व्यवस्था प्रोटोकॉल के तहत सुनिश्चित किया जाए। समिति सदस्यों द्वारा आंगनबाड़ियों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाएगा।
बैठक में बताया गया कि भोपाल जिले को हेल्थ प्रोफेशनल पंजीयन में प्रथम पुरस्कार मिला है। ओपीडी अपाइंटमेंट की ऑनलाइन सुविधा भी दी जा रही है। अस्पताल में भर्ती नवजात बच्चे की बेहतर देखभाल के लिए कंगारू मदर केयर सेवा की शुरुआत की जा रही है। समिति सदस्यों को एसएनसीयू एवं पोषण पुनर्वास केंद्रों के जवाबदेह अधिकारियों के नाम एवं फोन नंबर साझा किए गए, ताकि आवश्यकता होने पर तुरंत सेवाएं ली जा सकें।
समिति के पदेन सचिव एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रभाकर तिवारी ने समिति अध्यक्ष एवं सदस्यों को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम , मातृ स्वास्थ्य, मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना, जननी सुरक्षा योजना, परिवार कल्याण कार्यक्रम, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, कुष्ठ, क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने समिति सदस्यों से आग्रह किया कि वे आमजन को इन योजनाओं के अधिकाधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित करें।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण आहार, प्रधानमंत्री मातृत्व योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाड़ली बहना योजना, आंगनवाड़ियों के संचालन की स्थिति के बारे में जानकारी दी गई। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट, नल-जल योजना के ग्रामों की जानकारी दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
परिवार कल्याण कार्यक्रम में उल्लेखनीय कार्य करने वाले आशा कार्यकर्ता रेखा मेहरा, अनीता लोधी, सेमलेश दांगी, सरोज तोमर, दुर्गा रैकवार, राधा शाक्य, मीना मालवीय, नर्सिंग ऑफिसर -कीर्ति सेमरे, सुनीता बरेले, ममता सोलंकी, कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर प्रीति रावंडे, दीपिका पडलक , एकता पटेल, एएनएम दुर्गेश पटेरिया, सरिता अहिरवार, सरिता शुक्ला कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया।

#जिला_पंचायत #स्वास्थ्य #महिला_बाल_विकास #बैठक #समिति