भोपाल । खंडवा लोकसभा उपचुनाव में प्रबल दावेदार माने जा रहे अरुण यादव की दावेदारी में सेंध लग गई है। यहां से पहले निर्दलीय विधायक सुरेंद्रसिंह शेरा के चुनावी मैदान में अपनी पत्नी के लिए टिकट मांगने के बाद अरुण यादव मुश्किल में हैं। यादव जहां-जहां जा रहे हैं, वहीं शेरा पहुंच जाते।
चूंकि अभी विधानसभा सत्र शुरू हो गया है और कांग्रेस पूरा ध्यान सरकार को घेरने में लगा रही है, लेकिन खंडवा उपचुनाव में दावेदारी कर रहे नेता कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के आगे-पीछे चक्कर लगा रहे हैं। बताया जा रहा है कि उपचुनाव में उम्मीदवार के नामों को लेकर दिल्ली में पहले दौर की बैठक हो चुकी है, जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव पहुंचे थे और वरिष्ठ नेताओं के सामने अपनी दावेदारी पेश की थी। दूसरे दिन भी यादव पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिले, लेकिन यहां बुरहानपुर से विधायक सुरेंद्रसिंह शेरा अपनी पत्नी को लेकर पहुंच गए और दावेदारी पेश की। कल भोपाल में भी शेरा सक्रिय रहे और पत्नी जयश्री की दावेदारी को लेकर वरिष्ठ नेताओं से मिलते रहे। कुछ दिनों पहले तक खंडवा में अरुण यादव की दावेदारी अकेली मानी जा रही थी, लेकिन शेरा ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं।