सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : श्रवण संबंधी समस्या की सही समय पर पहचान, श्रवण रोग संबंधी जानकारी, बचाव एवं रोकथाम जागरूकता के लिए प्रतिवर्ष विश्व श्रवण दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष ये दिवस Changing mind sets: Empower yourself to make ear and hearing care a reality for all की थीम पर मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं में श्रवण रोग जांच, परामर्श, उपचार एवं जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिला जयप्रकाश चिकित्सालय में श्रवण जागरूकता रैली एवं श्रवण संबंधी समस्याओं की स्क्रीनिंग की जाएगी। जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र में श्रवण बाधित बच्चों का बेरा टेस्ट किया जाएगा।सामुदायिक स्तर पर जागरूकता रैलियों, कान की सफाई के संबंध में निबंध प्रतियोगिता एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत आरबीएसके दल द्वारा स्कूलों में जाकर श्रवण संबंधी परीक्षण एवं परामर्श सत्र आयोजित किए जाएंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय बधिरता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई एवं बाल्य गहन चिकित्सा इकाई से डिस्चार्ज बच्चे, आंगनवाड़ी एवं स्कूल में पंजीकृत बच्चे, जन्मजात शारीरिक एवं मानसिक समस्या से ग्रस्त बच्चों, छात्रावास, अनाथालय, वृद्ध आश्रम ,बाल गृह में पंजीकृत बच्चों को विशेष तौर पर लक्षित कर सेवाएं दी जा रही हैं।

#विश्वश्रवणदिवस #श्रवणस्वास्थ्य #जागरूकता #स्क्रीनिंगशिविर #स्वास्थ्य