सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी के मार्गदर्शन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मंडल द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए विशेष पहल की गई है। इस अवसर पर भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 18235) को पूरी तरह महिला स्टाफ द्वारा संचालित किया जाएगा।
यह ट्रेन भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 से प्रातः 10:15 बजे रवाना होगी। इस ऐतिहासिक क्षण में ट्रेन के लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, ट्रेन प्रबंधक (गार्ड) महिलाएं होंगी। यह पहल रेलवे में कार्यरत महिलाओं की दक्षता, क्षमता और कार्यकुशलता को दर्शाने का एक उत्कृष्ट उदाहरण होगी जिसे अपर मंडल रेल प्रबंधक रश्मि दिवाकर हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगीं।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि यह पहल महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। भारतीय रेलवे विभिन्न अवसरों पर महिला कर्मचारियों को नेतृत्व की जिम्मेदारी देकर उनके कौशल को प्रोत्साहित कर रहा है।
इस विशेष अवसर पर रेलवे अधिकारी, यात्री एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे। यह आयोजन महिला सशक्तिकरण की भावना को और अधिक मजबूती प्रदान करेगा।

#महिलासशक्तिकरण #महिलादिवस #अंतरराष्ट्रीयमहिलादिवस #नारीशक्ति #महिलाट्रेन