सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : हिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला पंचायत, जिला भोपाल के सभा कक्ष में विभागीय योजनाओं की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक सह प्रशिक्षण / कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मिशन वात्सल्य, राष्ट्रीय पोषण मिशन एवं लाडली लक्ष्मी योजना पर चर्चा की गई।
जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजनांतर्गत सेक्टर पर्यवेक्षक एवं परियोजना अधिकारी लॉगिन पर सत्यापन हेतु शेष प्रकरणों को नियमित रूप से सत्यापित करने के लिए निर्देश दिये गये एवं वित्तीय वर्ष समाप्त होने की स्थिति में कोई भी पात्र हितग्राही योजना के लाभ से वंचित न रहे। इसी प्रकार लाडली लक्ष्मी योजनांतर्गत प्रथम बालिका प्रसव एवं द्वितीय बालिका प्रसव (परिवार नियोजन) की बालिकाओं को समय – सीमा में लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए। पोषण ट्रेकर में विभिन्न प्रकार की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिदिन, साप्ताहिक एवं मासिक स्तर पर की जाने वाली प्रविष्टियों के संबंध में समीक्षा कर समय पर प्रविष्टि करने के निर्देश प्रदान किए गए।
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी, सहायक संचालक, परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं चयनित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।आंगनवाड़ी स्तर पर विभिन्न पोर्टल पर बालको की जानकारी दर्ज करने, हितग्राहियों को समय सीमा में शासन की योजनाओं से लाभान्वित किये जाने के लिए निर्देशित किया गया।
#महिलाबालविकास #समीक्षाबैठक #सरकारीयोजना #WomenEmpowerment #ChildDevelopment