सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भोपाल शाखा, इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए ICAI National Awards 2025 में Best Branch in India का खिताब जीता है। यह पुरस्कार नई दिल्ली में आयोजित World Forum of Accountants (WOFA) – International Conference में प्रदान किया गया। इस प्रतिष्ठित समारोह में भारत के उपराष्ट्रपति, जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
यह गौरवपूर्ण उपलब्धि 176 ICAI शाखाओं के बीच प्राप्त हुई है और भोपाल शाखा के 43 वर्षों के इतिहास में पहली बार इसे राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इसके साथ ही, भोपाल शाखा की Student Association को भी National Level पर First Prize मिला है, जो कि शाखा के लिए एक और ऐतिहासिक उपलब्धि है।
इस सम्मानजनक अवसर पर पुरस्कार ग्रहण करने के लिए CA पारुल श्रीवास्तव, चेयरपर्सन, भोपाल शाखा, CA सुचिता गोयल, चेयरपर्सन, Student Association, और CA अंकुर जैन, पूर्व अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष, भोपाल शाखा, सहित अन्य समिति सदस्य उपस्थित रहे।
इस गौरवशाली अवसर पर CA पारुल श्रीवास्तव ने ICAI नेतृत्व, शाखा के सभी सदस्यों, विद्यार्थियों और समस्त CA समुदाय का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान समूह की कड़ी मेहनत, प्रतिबद्धता और उत्कृष्टता का प्रमाण है, जो पेशेवर विकास, छात्र सशक्तिकरण और समाज में योगदान के प्रति समर्पण को दर्शाता है।
यह ऐतिहासिक उपलब्धि न केवल भोपाल के चार्टर्ड अकाउंटेंट समुदाय के लिए गर्व का विषय है, बल्कि इससे पेशे में उत्कृष्टता के नए मानक भी स्थापित होंगे।
#WOFA, #भोपालशाखा, #राष्ट्रीयपुरस्कार, #WOFA2025, #समाजसेवा, #शाखा, #पुरस्कार