सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :भोपाल जिले में प्रारंभ हुए मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जनपद पंचायत बैरसिया की ग्राम पंचायत तरावली खुर्द, ग्राम पंचायत जमुसरकला एवं कढैया खुर्द (कनेरा) में आयोजित‍ शिविर में बैरसिया विधायक विष्णु खत्री द्वारा 56 लाख से अधिक लागत के उप स्वास्थ्य केन्द्र का भूमिपूजन किया साथ ही पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से भी लाभांवित किया गया।
इसी के साथ फंदा जनपद एवं नगर निगम भोपाल के वार्ड क्रमांक- 11, 19,32,37,44,53,75, 80 में भी जनकल्याण शिविरों का आयोजन किया गया।
जनकल्याण शिविरों का लक्ष्य शासन की योजनाओं का लाभ पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुचाना है। जनकल्याण शिविरों के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाया जा रहा है। जिले के सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जनकल्याण शिविरों का आयोजन 26 जनवरी 2025 तक किया जा रहा है।

कालापानी, गोल, अमरावदकला, शोभापुर, सुरईया नगर, पिपलियारानी, बंगरसिया, 28 दिसम्बर शनिवार झागरियाखुर्द, पडरियाजाट, बगरोदा, अमझरा, जमुनियाकला, नरोन्हासांकल, बिरखिरिया कलां, पडरियासांकल, कोलुआखुर्द, छावनी पठार, आदमखुर छावनी, 29 दिसम्बर रविवार को मुगालियाकोट, सूखीसेवनियां, बरखेड़ी अब्दुल्ला, डोब, बालमपुर, प्रेमपुरा अमोनी एवं 30 दिसम्बर सोमवार देवलखेड़ी, पिपलिया बाजखां, इमलिया, चौपड़ाकला,पिपलियाजाहिरपीर, सेवनिया ओंमकारा, अरेडी, कान्हासैया, खरामखेड़ा में शिविरों का आयोजन कर पात्र हितग्राहियों को लाभांवित किया जायेगा।

#बैरसिया #फंदा #जनकल्याणशिविर #सामाजिकसेवाएं