सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत 26 जनवरी 2025 तक भोपाल के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में शिविर आयोजित किया जा रहा है।नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्र. 57 पंचवटी मार्केट साकेत नगर वार्ड कार्यालय में शुक्रवार को शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पार्षद सुरेन्द्र बाड़िका, अपर आयुक्त एवं नोडल अधिकारी गोविन्दपुरा हर्षित तिवारी, अनुविभागीय अधिकारी एल. के. खरे, जोनल अधिकारी बी.एस. साहू द्वारा विभिन्न योजनाओ के पात्र हितग्राहियो को स्वीकृति आदेश वितरित किए गए।
शिविर में पीएम स्वनिधी के 02 हितग्राहियो को ऋण वितरण 20 हजार के 02 लोन स्वीकृत किया गया। शिविर के दौरान विभिन्न योजनाओं लाड़ली लक्ष्मी योजना के 06, मातृत्व योजना के 06, आयुष्मान कार्ड के 17 नगर निगम द्वारा पेंशन प्रकरण-27, वार्ड एनओसी-250 संबल योजना पंजीयन 37, अनुग्रह सहायता-01, राष्ट्रीय परिवार सहायता-01 पात्र हितग्ग्रहियों को स्वीकृति आदेश जारी कर हितग्राहियो को लाभ प्रदान किया गया एवं राजस्व विभाग तहसील एम. नगर. के नामांतरण प्रकरण-22, बटवारा प्रकरण-01, जाति प्रमाण पत्र में संशोध-07, मृत्यु प्रमाण पत्र 01 वर्ष के पश्चात्-03, जन्म प्रमाण पत्र-07 आवेदनों को मिलाकर कुल 387 प्रकरणों का निराकरण किया गया।
शिविर में नगर निगम वार्ड कार्यालय, राजस्व विभाग, महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं योजनाओं से संबंधित विभागो के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
#जनकल्याण #स्वीकृतिआदेश #हितग्राही #समाजसेवा