सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भोपाल गैस त्रासदी से प्रभावित क्षेत्रों में प्रदाय किए जा रहे पेयजल की गुणवत्ता की जांच हेतु दल द्वारा व्यापक निरीक्षण किया जा रहा हैं। रिट याचिका क्रमांक 657/1995 रिसर्च फाउंडेशन फॉर साइंस एवं भारत संघ के मामले में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा जारी आदेश के अनुक्रम में मॉनिटरिंग कमेटी के सदस्य, प्रतिनिधि सुनीत अग्रवाल न्यायाधीश, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राकेश बजाज सहायक निदेशक गैस राहत एवं पुनर्वास, गर्ग अधीक्षक यंत्री एवं जेड खान कार्यपालन यंत्री नगर निगम भोपाल एवं मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं पीएचई के अधिकारियों एवं याचिकाकर्ता की ओर से नामित सुश्री रचना ढींगरा द्वारा भोपाल गैस त्रासदी से पीड़ित क्षेत्र जैसे कि निशातपुरा शिव शक्ति नगर प्रेम नगर ब्रिज विहार कॉलोनी न्यू आरिफ नगर गरीब कॉलोनी कैची छोला इत्यादि स्थानों पर निरीक्षण किया गया था।
शेष कालोनी जैसे कि संत कवरराम नगर, चौकसे नगर, रंभा नगर, अहले अदीस मस्जिद शाहीन कॉलोनी, न्यू कबाड़खाना, दुलीचंद का बाग, एकता नगर, राजगढ़ कॉलोनी, रिसालदार कॉलोनी, करीमबाग,अटल अयूब नगर, शक्तिनगर, जेपी नगर, प्रीत नगर, शंकर नगर, श्रीराम नगर, नवजीवन कॉलोनी, टिंबर मार्केट कॉलोनी, छोला मंदिर, चंदन नगर, लक्ष्मी नगर,प्रताप नगर में नगर निगम द्वारा प्रदाय किए जा रहे पानी की स्वच्छता एवं गुणवत्ता का निरीक्षण किया गया। टीम द्वारा पानी की गुणवत्ता की जांच व हानिकारक पदार्थ की उपस्थिति का पता लगाने के लिए पानी का सैंपल लिया गया।

#भोपालगैसत्रासदी #पेयजलगुणवत्ता #पर्यावरणनिरीक्षण #स्वास्थ्यसुरक्षा #प्रभावितक्षेत्र #जलपरीक्षण