सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 47 में सोमवार को विकास कार्यों के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक भगवानदास सबनानी द्वारा पंचशील नगर में धार्मिक स्थलों के विकास हेतु भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर दिगंबर सकल जैन समाज के साधु-संतों के निहार व्यवस्था, मद्रासी समाज मर्यम्मन माता मंदिर के सौंदर्यीकरण, धम्मा वड़ा बौद्ध विहार निर्माण एवं राधे माता मंदिर की बाउंड्री वॉल के सौंदर्यीकरण जैसे कार्यों का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर निदेशक सबनानी ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी छोटी बड़ी हर समस्या के निवारण के लिए हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं और उनका निवारण भी किया जा रहा है, समय-समय पर जनता की मांग के अनुसार क्षेत्र के विकास की योजनाएं बनाई जाती हैं आस्था के इन केंद्रों के विकास से श्रद्धालुओं को सुविधाएं मिलेंगी और क्षेत्र में धार्मिक-सांस्कृतिक समृद्धि को नया आयाम मिलेगा।
मैं वार्ड 47 की पार्षद निदेशक गिरिजा राजेश खटीक को बधाई देता हूं कि वह सदैव जनता की समस्याओं के प्रति गंभीरता से योजनाएं बनाकर काम करती हैं और क्षेत्र के विकास में अपना योगदान दे रही हैं। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रियेश उपाध्याय पूर्व पार्षद राजेश खटीक संजय जैन संतोष जैन वार्ड संयोजक राजेंद्र राठौड़ कुंदन प्रजापति राधेश्याम प्रजापति जगदीश प्रजापति उत्तम जाधव अंशुमान साल्वे सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक और भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
#वार्ड_47 #सबनानी #विकास_कार्य #भूमि_पूजन #स्थानीय_विकास