सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं मनोज कुमार श्रीवास्तव, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के मार्गदर्शन में विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भोपाल द्वारा जयप्रकाश चिकित्सालय भोपाल के सहयोग एवं समन्वय से जिला न्यायालय एवं जिला अभिभाषक संघ भोपाल में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक मनोज कुमार श्रीवास्तव प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा किया गया। शुभारंभ अवसर पर निदेशक राजर्षि श्रीवास्तव, विशेष न्यायाधीश एवं निदेशक सुनीत अग्रवाल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अन्य न्यायाधीशगण सहित जिला अधिवक्ता संघ के सचिव श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव सहित अधिवक्ता संघ के अन्य पदाधिकारी एवं निदेशक प्रभाकर तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बी.एम. सिंह, जिला विधिक सहायता अधिकारी तथा न्यायालयीन कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
शिविर के शुभारंभ अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश ने व्यक्त किया कि सभी को स्वस्थ रहने का अधिकार, स्वस्थ रहने के लिए नियमित अंतराल पर जांच जरूरी, नियमित अंतराल से यदि कोई बीमारी है तो उसे शुरूआत में ही इलाज करके समाप्त किया जा सकता है, जांच न कराने के अभाव में छोटी से छोटी बीमारी भी अंदर ही अंदर विकराल रूप ले सकती है। इसलिए यह जरूरी है कि सभी अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें और नियमित अंतराल में स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य कराए। शिविर में 458 व्यक्तियों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर लाभ लिया।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण निदेशक सुनीत अग्रवाल ने समापन अवसर पर व्यक्त किया कि न्यायिक प्रक्रिया से जुड़े सभी सदस्यों न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण एवं पक्षकारों के स्वास्थ्य के उद्देश्य से ऐसे स्वास्थ्य शिविर नियमित रूप से आयोजित कराए जाएंगे ताकि सभी की शत् प्रतिशत स्वस्थता सुनिश्चित की जा सके।
#स्वास्थ्यशिविर #भोपालसमाचार #विश्वस्वास्थ्यदिवस #निशुल्कचिकित्सा #स्वास्थ्यजांच #जनकल्याण