सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : “विश्व स्वास्थ्य दिवस” के अवसर पर भारतीय डाक विभाग एवं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में एक डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन एम्स भोपाल की गांधी गैलरी में किया गया । इस अवसर पर आयोजित एक सादे समारोह में प्रदर्शनी का उद्घाटन डाक विभाग के निदेशक, डाक सेवाएँ (मुख्यालय) निदेशक पवन कुमार डालमिया तथा एम्स भोपाल के उप निदेशक (प्रशासन) कर्नल अजित कुमार द्वारा किया गया।
11 अप्रैल तक चलने वाली इस डाक टिकट प्रदर्शनी में लगभग 40 फ्रेम एवं 640 शीट्स प्रदर्शित की गई हैं जो स्वास्थ्य, बीमारी एवं मेडिकल संस्थान से संबन्धित हैं। इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम “स्वस्थ शुरुआत, आशापूर्ण भविष्य” है और इस थीम को ध्यान में रखते हुए फिलाटेलिस्ट रजनीश जोशी, डीन एकेडमिक, एस एच खान, रंजीत झा, एससी जैन, आशीष जैन तथा डीआर मण्डल द्वारा अपने बहुमूल्य डाक टिकटों का प्रदर्शन किया गया है।


इस आयोजन के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं हेतु ड्राइंग और क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी तथा प्रदर्शनी के अंतिम दिन आयोजित समापन समारोह में इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं में शासकीय नवीन हायर सेकंडरी स्कूल, सेमरा कला, शासकीय नवीन हायर सेकंडरी स्कूल, बाग मुगलिया तथा शासकीय राजा भोज हायर सेकंडरी स्कूल, 1100 क्वार्टर्स के छात्र-छात्राएँ भाग लेंगे ।
प्रदर्शनी का समापन 11 अप्रैल को होगा। इस अवसर पर सागर पब्लिक स्कूल भोपाल के छात्र-छात्राओं हेतु क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा तथा समापन समारोह में डाक टिकट संग्रहकर्ताओं और प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

#विश्व_स्वास्थ्य_दिवस #डाक_टिकट_प्रदर्शनी #स्वास्थ्य_जागरूकता #टिकट_प्रदर्शनी #स्वास्थ्य_दिवस_2025