सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर डाक विभाग, भोपाल एवं एम्स भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं और डाक टिकट प्रदर्शनी का आज समापन हुआ। इस अवसर पर एम्स भोपाल में आयोजित एक सादे समारोह में डाक विभाग द्वारा “विशेष विरूपण मुहर” भी जारी की गई तथा विभिन्न स्कूलों से आए छात्र-छात्राओं एवं डाक टिकट संग्रहकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया।
अतिथियों के औपचारिक स्वागत के पश्चात सभा को संबोधित करते हुए निदेशक प्रतीक बेहरा ने कहा कि हड्डियाँ हमारे शरीर में पिल्लर्स का कार्य करती है अतः हमें हड्डियों को मजबूत रखने के लिए सभी आवश्यक उपाय करने चाहिए।
वहीं निदेशक अजय सिंह ने मानसिक स्वास्थ्य की आवश्यकता पर ज़ोर देते हुए कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में शारीरिक स्वास्थ्य के साथ साथ मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी अनिवार्य है और इसके लिए हमें मानदंड निर्धारित करने होंगे। उन्होंने कहा कि बच्चों को घर परिवार में स्वस्थ वातावरण दिया जाए और जितना हो सके उन्हें सोशल मीडिया रूपी एडिक्शन से दूर रखा जाए।
इस अवसर पर निदेशक डाक सेवाएँ निदेशक पवन कुमार डालमिया द्वारा डाक टिकट प्रदर्शनी के संयुक्त आयोजन और प्रतियोगिताओं के आयोजन के संदर्भ में अपने विचार साझा किए गए।
सभा को संबोधित करते हुए मुख्य पोस्टमास्टर जनरल निदेशक विनीत माथुर ने इस संयुक्त आयोजन के लिए निदेशक रजनीश जोशी, डीन अकादमिक एम्स भोपाल को धन्यवाद दिया । उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि डाक टिकट संग्रह एक हॉबी है और बच्चों में इसका ज्यादा से ज्यादा प्रचार होना चाहिए और इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए विभाग द्वारा स्कूली बच्चों के फिलाटेली अकाउंट खोले जा रहे हैं। उन्होंने प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि बच्चे कम से का 08 घंटे की नींद लें, ज़्यादा से ज़्यादा खेलें और सोशल मीडिया से दूर रहें। अंत में औपचारिक धन्यवाद प्रस्ताव के साथ समारोह सम्पन्न हुआ।
#विश्वस्वास्थ्यदिवस, #डाकटिकटप्रदर्शनी, #एम्सभोपाल, #इंडियापोस्ट, #मातृस्वास्थ्य, #शिशुस्वास्थ्य, #स्वास्थ्यजागरूकता