सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : विश्व स्ट्रोक दिवस के अवसर पर जिले की सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में स्वास्थ्य जागरूकता, परामर्श एवं जांच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविरों में उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह सहित विभिन्न पैथोलॉजिकल जांचें नि:शुल्क की जाएगी ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल प्रभाकर तिवारी ने कहा कि स्ट्रोक दिवस के अवसर पर इस समस्या के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। जिससे कि लोग सही समय पर लक्षणों की पहचान, नियमित जांच, भोजन एवं दिनचर्या जैसी आदतों में सुधार कर इस समस्या से बच सके। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यालय मध्यप्रदेश में भी शिविर आयोजित किया गया है। इस वर्ष यह दिवस ग्रेटर देन स्ट्रोक एक्टिव चैलेंज की थीम पर आयोजित किया जा रहा है।

#विश्व_स्ट्रोक_दिवस #स्वास्थ्यशिविर #स्ट्रोकजागरूकता