सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के लोकप्रिय विधायक भगवानदास सबनानी द्वारा रविवार को वार्ड 25 एवं 32 में लगभग 42 लाख रुपए की राशि से विभिन्न स्थानों पर होने जा रहे सड़क डामरीकरण कार्य का भूमि पूजन किया गया।


दक्षिण-पश्चिम विधानसभा में विकास की गति निरंतर और तेज होती जा रहे ही है और क्षेत्र में विकास कार्यों को तीव्रगति के साथ पूरा किया जा रहा है, इस अवसर पर निदेशक सबनानी ने कहा कि क्षेत्र का विकास हो यह सब लोगों की इच्छा रहती है पर क्षेत्र की जनता को हो रहे निर्माण कार्यों की देखभाल की जवाबदारी भी लेनी चाहिए जिस से काम की गुणवत्ता तो बनी रहती है साथ ही आपके द्वारा दिये गये सहयोग से निर्माण कार्यों का लाभ सभी को लंबी अवधि तक मिलता है। इस अवसर पर क्षेत्र की वरिष्ठ महिलाओं का सम्मान भी किया गया, निदेशक प्रभा सिंह, सरोज देव , मानिक जोशी, सोमवती सोंधिया शोभा घारे निदेशक दुर्गावती मंसोरिया, कार्यक्रम में पार्षद और जोन अध्यक्ष आरती राजू अनेजा मंडल अध्यक्ष सोनू पालीवाल शास्त्री नगर कल्याण समिति के अध्यक्ष चंदू पुरोहित महेश शर्मा सुरेश भागचंदानी कविता अनुरागी बीना सिंह मीना जाटव अर्चना वेद सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित है।

#विकास #जनभागीदारी #भगवानदाससबनानी #समाज #सार्वजनिकहित #राजनीति