सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के यूआईटी आरजीपीवी कैंपस की 01 एमपीसीटीआर एनसीसी यूनिट के कैडेटसने भोपाल ग्रुपकी सी सर्टिफिकेटपरीक्षा में छात्र रोहन रायकवार ने ओवर आल पोजीशनमे प्रथम स्थान तथा छात्रा कुमारी राशि कुशवाह ने तृतीय स्थान प्राप्त कर संस्था का गौरव बढाया है !
उल्लेखनीय हैकिभोपाल ग्रुप की नेशनल कैडेट कोर सी सर्टिफिकेट परीक्षा में 08 बटालियनों के 1414 कैडेटस शामिल हुए थे, जिसमेयूआईटी आरजीपीवीके एनसीसी कैडेट्स ने अपनीलगनएवं कड़ी मेहनत करबेस्ट परफॉरमेंस दिया है सी सर्टिफिकेट परीक्षा में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले सभी कैडेट को एनसीसी मुख्यालय भोपाल द्वारा जून माह में ग्रुप कमांडर एनसीसीद्वारा सम्मानित किया जाएगा!