सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : यूआईटी आरजीपीवी, भोपाल की NCC & NSS इकाई द्वारा संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर, विद्युत् इंजीनियरिंग विभाग में किया गया। इस अवसर पर NCC के एवं NSS के कैडेट्स , एवं प्राध्यापकों ने 59 यूनिट रक्तदान करअपनी भागीदारी दर्ज कराई।
रक्तदान शिविर का उद्देश्य रक्त की आपूर्ति में सुधार करना और जरूरतमंद मरीजों की सहायता करना था।। शिविर में HDFC बैंक के सहयोग से हमीदिया अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों और मेडिकल टीम द्वारा रक्तदान से संबंधित सभी स्वास्थ्य सुरक्षा उपायों का पालन किया गया ।
इस अवसर पर रक्तदान करने वाले प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
इस अवसर पर यूआईटी आरजीपीवी, भोपाल के संचालक सुधीर सिंह भदोरिया ने कहा, “यह शिविर सिर्फ रक्तदान के लिए नहीं बल्कि समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए भी है। रक्तदान जीवन बचाने का सबसे सरल और प्रभावी तरीका है और इतने बड़े संख्या में रक्तदान करने के लिए उपस्थित एवं इस नेक कार्य में भाग लेने के लिए सभी छात्र छात्राओं, कर्मचारियों एवं शिक्षको को बधाई एवं प्रोत्साहित किया | ”
कुलसचिव मोहन सेन, ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में इस तरह के और आयोजनों को सफल बनाने के लिए लगातार प्रयासरत रहने का संकल्प लेने का आव्हान किया |
#यूआईटीआरजीपीवी, #रक्तदानशिविर, #एनसीसी, #एनएसएस, #समाजसेवा