सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : होली का पांच दिवसीय त्यौहार रंग पंचमी के दिन और अधिक जोश उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है रंगों के त्योहार पर कोई छोटा बड़ा नहीं रहता सब एक ही रंग में रंगे होते हैं और वह रंग होता हैं राष्ट्र प्रेम का। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के लोकप्रिय विधायक भगवानदास सबनानी द्वारा आयोजित रंग पंचमी महोत्सव में कार्यकर्ताओं के साथ ही भोपाल शहर के कई गणमान्य नागरिकों ने अपने प्रिय नेता के साथ जमकर रंग पंचमी महोत्सव मनाया गीत संगीत के साथ ही नगाड़ों की थाप पर जमकर थिरके और अपने प्रिय नेता को भी कंधों पर उठाकर खूब नचाया और उनके साथ जमकर रंग उत्सव मनाया।
दक्षिण-पश्चिम विधानसभा स्थित डिपो चौराहे पर दद्दू के मंदिर में रंग पंचमी के अवसर पर रंग पंचमी महोत्सव मनाया गया सुबह से ही प्रांगण में रंग उत्सव मनाने के लिए कार्यकर्ताओं की विशाल भीड़ उपस्थिति रही और अपने प्रिय नेता के आते ही उनका फूलों की बारिश कर स्वागत किया गया। श्री सबनानी ने सर्वप्रथम भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना की और उन्हें रंग लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यकर्ताओं के साथ फूलों की होली के साथ शुरू हुए आयोजन में पानी और रंग-बिरंगे रंगो के साथ जमकर जो रंग पंचमी मनाई गई। इस अवसर पर निदेशक सबनानी ने कहा कि हमारे सनातन धर्म में त्योहारों का बड़ा महत्व है जो हमारे जीवन में उत्साह उमंग और आपसी भाईचारा तो बढ़ते ही हैं साथ ही हमें मौसमों के हिसाब से जीवन में उत्साह बनाएं रखने का संदेश भी देते हैं। हमारी संस्कृति में होली का पर्व समरसता के लिए अति महत्वपूर्ण है और सभी जनमानस इस पर्व एक ही रंग में रंगे होते हैं और वह रंग होता है राष्ट्र प्रेम का, वर्तमान समय में त्योहारों का रूप थोड़ा बदला जरूर है पर रंगों के इस त्यौहार को आज भी हम उसी उत्साह और उमंग के साथ मनाते हैं जैसी होली भगवान श्री कृष्णा के परमधाम वृंदावन में मनाई जाती है, मैं इस शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को रंग पंचमी की शुभकामनाएं देता हूं।
रंग पंचमी महोत्सव सुबह 9 बजे से जो शुरू हुआ था वहां 2 बजे के बाद भी चला रहा और लोग आकर अपने प्रिय नेता के साथ रंग लगाकर गानों पर जमकर नाचते रहे और सभी ने स्वादिष्ट व्यंजनों का भी आनंद लिया। आयोजन में भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ ही शहर के अति वरिष्ठ नागरिकों के साथ अनेकों समितियां के सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
#त्योहार #एकता #भगवानदाससबनानी #समाज #संस्कृति #भारतीयपरंपरा #उत्सव #सद्भावना