सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भोपाल स्थित शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में “जनजातीय गौरव दिवस” समारोह बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर “पुष्पांजलि कार्यक्रम” आयोजित किया गया, जिसमें धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शहडोल में आयोजित समारोह के वर्चुअल संबोधन का सजीव प्रसारण भी किया गया। इसके साथ ही महामहिम राज्यपाल मंगु भाई पटेल और मुख्यमंत्री मोहन यादव के संबोधन का भी सीधा प्रसारण महाविद्यालय में मौजूद छात्रों और प्राध्यापकों ने सुना।
आयोजन में आयुक्त उच्च शिक्षा निशांत बरबड़े, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अजय नारंग, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी धीरेंद्र शुक्ल, महाविद्यालय के प्राचार्य अजय कुमार अग्रवाल और कार्यक्रम संयोजिका सविता भार्गव ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण और छात्राओं ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम ने न केवल भगवान बिरसा मुंडा के संघर्ष और योगदान को याद किया, बल्कि उनके जीवन से प्रेरणा लेकर समाज को नई दिशा देने का आह्वान भी किया।
#जनजातीयगौरवदिवस #बिरसामुंडा #भोपाल #आदिवासीसंस्कृति