सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: आरकेएमपी के समीप गणेश मंदिर से गायत्री मं​दिर तक बन रहे जीजी फ्लाईओवर के लिए अब मैनिट ट्रैफिक प्लान बनाएगा। पीडब्ल्यूडी ने एमपी नगर के व्यस्त इलाके से गुजरने वाले इस फ्लाईओवर के लिए एक ट्रैफिक प्लान बनाया था, लेकिन कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि इस महत्वपूर्ण क्षेत्र का प्लान टेक्निकल एक्सपर्ट से बनवाया जाए। बताया जाता है कि 20 अगस्त तक मैनिट यह प्लान बनाकर पीडब्ल्यूडी को सौंप देगा। सितंबर में जीजी फ्लाईओवर पर ट्रैफिक शुरू होने की उम्मीद है।

इन दिनों एमपी नगर थाने के समीप चौराहे डीबी सिटी मॉल चौराहे पर पीडब्ल्यूडी ट्रैफिक को लेकर कुछ प्रयोग कर रहा है। इसमें एमपी नगर थाने के सामने से हटाई गई रोटरी को दोबारा बनाने के लिए अस्थायी रूप से ड्रम रखे गए हैं। अभी मानसरोवर तिराहा, प्रगति तिराहा और गणेश मंदिर पर ट्रैफिक की अव्यवस्थाएं बरकरार हैं। पीडब्ल्यूडी के एक्जीक्युटिव इंजीनियर जावेद शकील ने कहा कि हमारे प्लान पर मैनिट रिव्यू कर रहा है। उनका प्लान आने के बाद इसे लागू करेंगे।

सर्विस रोड पर हो गया अतिक्रमण
जीजी फ्लाईओवर के साथ ही पूरी सड़क पर नीचे सर्विस रोड भी बनाई गई है। ट्रैफिक शुरू नहीं होने से सर्विस रोड पर अतिक्रमण हो गया है। खास तौर से आरकेएमपी से एमपी नगर जोन-2 के बीच गुमठियां बन गईं हैं। डीबी सिटी मॉल चौराहे पर भी अतिक्रमण बढ़ रहा है।