सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में ट्रैफिक सुधार व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए विस्तृत चर्चा की गई।
कलेक्टर सिंह ने संयुक्त दल बनाकर ट्रैफिक समस्या का गहन सर्वेक्षण कर और इसके आधार पर एक प्रभावी योजना का प्रस्तुतीकरण करने के निर्देश दिए। इस दल में नगर निगम के अधिकारी,प्रशासन के अधिकारी, आरटीओ और डीसीपी ट्रैफिक शामिल रहेंगे।
कलेक्टर ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए समन्वित प्रयास करें और नागरिकों को बेहतर यातायात सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए ठोस कदम उठाएं। बैठक में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
इस दौरान सीईओ जिला पंचायत ऋतुराज सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

#ट्रैफिकसुधार #जिलाप्रशासन #यातायात