सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या महाविद्यालय भोपाल में स्वामी विवेकानंद मार्गदर्शन प्रकोष्ठ लैक्मे एकेडमी के सहयोग से तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया एवं उदद्याटन, उद्धबोधन में महाविद्यालय की प्राचार्य ने Beauty Care तथा व्याक्तित्व को निखारने और प्रेजेंटेबल बनाने की आवश्यकता बताई। लैक्मे अकादमी के डायरेक्टर अखिलेश राजपूत ने एकेडमी में लैक्मे ब्रांड की चर्चा की। प्रथम दिवस Skin, Hair उऔर Make Up की बेसिक बारिकियों को बताया गया त्वचा विशेषज्ञ दीक्षा गौर हेयर विशेषज्ञ स्वाति जायसवाल और मेकअप विशेषज्ञ सुश्री रंजना ने छात्राओ को विस्तार से सभी पहलूओं पर विस्तृत जानकारी दी।
द्वितीय दिवस Models पर Practical में Make Up और Hair Salons कर Live प्रदर्शन किया। अंतिम दिवस Beauty के Field, विभिन्न क्षेत्रो में रोजगार के चारे में छात्र छात्रओं को जानकारी दी। MVM एवं MLB से छात्र/छात्रओं की भी भागीदारी रही। स्वामी विवेकानंद प्रकोष्ठ की संयोजक एवं सभी सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य दीप्ति श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं को स्वावलंबी बनने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद प्रकोष्ठ की प्रभारी इंदिरा जावेद, पी.के. खरे, अशोक नेमा एवं बड़ी संख्या में महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रही ।
#नूतन_महाविद्यालय, #लैक्मे_एकेडमी, #कार्यशाला