सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: एनआईटीटीटीआर भोपाल अपनी स्थापना के 60वा वर्ष मना रहा हैं। स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर रविन्द्र कन्हारे, प्रवेश एवं शुल्क नियामक समीति मध्य प्रदेश के अध्यक्ष मुख्य अतिथि थे।
श्री कन्हारे ने इस अवसर पर कहा कि 60 वर्षों की इस प्रगतिपूर्ण यात्रा में एनआईटीटीटीआर भोपाल ने देशभर में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनायीं हैं। यहाँ कार्यरत्त संकाय सदस्य, अधिकारी व कर्मचारियों की ही मेहनत व प्रयासों के फलस्वरूप ही आज संस्थान ने विशिष्ट श्रेणी में सम-विश्वविध्यालय का दर्जा प्राप्त किया हैं।

उन्होंने कहा कि समय के साथ-साथ हमे नवीनतम तकनीको को अपनाना होगा जिससे हम हमारे विद्यार्थियों के लिए अच्छा कंटेंट निर्मित कर सके। संस्थान के निदेशक प्रो. सी.सी. त्रिपाठी ने एनआईटीटीटीआर भोपाल के इतिहास, उपलब्धियां व भावी योजनाओ के बारे में बताते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अस्सेस्मेंट में नवाचार की आवश्यकता हैं, आधुनिक तकनीकी शिक्षा में समावेशिता और विविधता को प्राथमिकता देनी चाहिए जिसके लिए एक शैक्षणिक वातावरण बनाना आवश्यक हैं जहाँ सभी विद्यार्थी, अपनी पृष्ठभूमि के इतर स्वागत व समर्थन महसूस कर सके।

संस्थान स्थापना दिवस को एक दिवसीय ना मनाकर पूर्ण सप्ताह 12 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रमों, व्याख्यान श्रंखलाओं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाने जा रहा हैं। इस पूर्ण सप्ताह में विभिन्न उद्योगों व शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थी संस्थान की उच्च-तकनीकी प्रयोगशालों का भ्रमण भी कर सकेंगे। कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. सुब्रत रॉय थे तथा इस अवसर पर संस्थान संकाय सदस्य, अधिकारी, कर्मचारीगण, प्रशिक्षणार्थी व सेवानिवृत्त कर्मचारी परिवार सहित उपस्थित थे।