सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 7वीं महिला उत्कृष्टता पुरस्कार 2025 समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की थीम ‘ACCELERATE ACTION’ रही, जिसके तहत विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि त्रिप्ती त्रिपाठी, सदस्य सचिव, मध्यप्रदेश राज्य महिला आयोग ने कहा कि “महिलाओं को सशक्त बनाना राष्ट्र की प्रगति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। ऐसे कार्यक्रम उनके योगदान को मान्यता देने का उत्कृष्ट प्रयास हैं।”


प्रो-चांसलर अदिति चतुर्वेदी वत्स ने कहा कि “महिला सशक्तिकरण के लिए समान अवसर और सम्मान अत्यावश्यक हैं। यह आयोजन महिलाओं के संघर्ष और उपलब्धियों को सलाम करता है।”
समारोह में सम्मानित हस्तियों में शामिल रहीं:
• श्रीमती लाडो बाई ताहेड़ – पारंपरिक आदिवासी चित्रकार
• श्रीमती चंदा चौहान – जिला पंचायत सदस्य, रायसेन
• सुश्री कनिष्का शर्मा – अंतर्राष्ट्रीय बधिर तायक्वांडो खिलाड़ी
• श्रीमती उर्मिला असवारे – शिक्षिका, मंडीदीप

इसके अलावा, रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की विभिन्न महिला कर्मियों को भी शिक्षा, शोध और सार्वजनिक जीवन में योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
विशिष्ट अतिथियों में संजीव कुमार गुप्ता, संगीता जौहरी, राका आर्य, अनुराधा सिंघल, प्रार्थना मिश्रा, अभा ऋषि और अदिति सक्सेना उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन रुचि मिश्रा तिवारी ने किया।
इस आयोजन ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में अपनी पहचान बनाई।

#रवींद्रनाथटैगोरविश्वविद्यालय #महिलाउत्कृष्टतापुरस्कार #नारीशक्ति #महिलादिवस #WomenExcellence