सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में स्वच्छता पखवाड़े का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और जनभागीदारी को प्रोत्साहित करना रहा। पखवाड़े के दौरान पेंटिंग प्रतियोगिता, निबंध लेखन, विशेष सफाई अभियान, स्वच्छता रैलियाँ एवं हेरिटेज वॉक जैसी रचनात्मक गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें भोपाल के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
पखवाड़े का समापन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार शीतल गुप्ता (शारदा विद्या मंदिर) और अजमा मंसूरी (कोपल हायर सेकेंडरी स्कूल) को प्रदान किया गया। द्वितीय पुरस्कार जैनब शेख और तनिष्का साहू को तथा तृतीय पुरस्कार श्रेयांश गौतम और ज्योति रावत को मिला।
निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हर्ष तिवारी और कशिश केशरी ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान आरुषि राठौर और तृतीय स्थान ऐंद्री उपाध्याय को प्रदान किया गया।
समारोह में क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान के प्राचार्य प्रो. एस. के. गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय के निदेशक पाण्डेय, दीपक चौधरी एवं मोहम्मद रेहान की विशेष उपस्थिति रही। सभी ने प्रतिभागियों को स्वच्छता के प्रति सजग बने रहने और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का संदेश दिया।

#स्वच्छतापखवाड़ा #इंदिरागांधीमानवसंग्रहालय #स्वच्छताअभियान #भोपाल #पेंटिंगप्रतियोगिता #निबंधलेखन #सफाईरैली