सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: स्वास्थ्य संस्थाओं में चिकित्सकों एवं स्टाफ के समय पर उपस्थित होने एवं मरीजों को ओपीडी समय पर उपचार उपलब्ध करवाने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा जिले की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं का निरीक्षण निरंतर करवाया जा रहा है। सीएमएचओ भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी द्वारा जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी मनोज हुरमाड़े एवं जिला लेखा प्रबंधक अनिल यादव को बैरसिया सिविल अस्पताल की जांच के लिए भेजा गया। जांच दल ने सुबह 10:00 बजे सिविल अस्पताल बैरसिया का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित पाए गए।
निरीक्षण के दौरान ओपीडी, आईपीडी, लेबर रूम, पोस्ट नेटल वार्ड, पोषण पुनर्वास केंद्र, एनबीएसयू सेवाओं को देखा गया। निरीक्षण पश्चात स्वास्थ्य कर्मचारियों की बैठक में आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की प्रगति, परिवार कल्याण कार्यक्रम, असंचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम, मलेरिया, टीबी कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों से बात कर स्वास्थ्य सेवाओं का फीडबैक लिया गया।
पूर्व में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं का निरीक्षण करवाया गया था एवं अनुपस्थित चिकित्सकों एवं कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई थी। निरंतर किए जा रहे औचक निरीक्षण एवं विभागीय कार्यवाही के परिणामस्वरुप चिकित्सकों एवं कर्मचारियों द्वारा निर्धारित समय पर उपस्थिति दर्ज की जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल निदेशक प्रभाकर तिवारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों की दूर दराज स्थित स्वास्थ्य संस्थाओं के निरीक्षण के लिए नोडल अधिकारियों के दल गठित किए गए हैं। दलों द्वारा समय समय पर पर औचक निरीक्षण किया जाएगा।
#सिविल_अस्पताल, #बैरसिया, #औचक_निरीक्षण, #स्वास्थ्य, #अस्पताल